top of page
Search

आरती क्यों करते हैं ?

ree

हिन्दुओं के धार्मिक कार्यों में संध्योपासना तथा किसी भी मांगलिक पूजन में आरती का एक विशेष स्थान है । शास्त्रों में आरती को ‘आरात्रिक’ अथवा ‘नीराजन’ भी कहा गया है ।


पूज्य गुरु जी वर्षों से न केवल आरती की महिमा, विधि, उसके वैज्ञानिक महत्त्व आदि के बारे में बताते रहे हैं बल्कि अपने सत्संग – समारोहों में सामूहिक आरती द्वारा उसके लाभों का प्रत्यक्ष अनुभव भी करवाते रहे हैं ।


पूज्य गुरु जी के सत्संग - अमृत में आता है : “आरती एक प्रकार से वातावरण में शुद्धिकरण करने तथा अपने और दूसरे के आभामंडलों में सामंजस्य लाने की एक व्यवस्था है । हम आरती करते हैं तो उससे आभा, ऊर्जा मिलती है । हिन्दू धर्म के ऋषियों ने शुभ प्रसंगों पर एवं भगवान की, संतो की आरती करने की जो खोज की है । वह हानिकारक जीवाणुओं को दूर रखती है, एक-दूसरे के मनोभावों का समन्वय करती है और आध्यात्मिक उन्नति में बड़ा योगदान देती है ।


शुभ कर्म करने के पहले आरती होती है तो शुभ कर्म शीघ्रता से फल देता है । शुभ कर्म करने के बाद अगर आरती करते हैं तो शुभ कर्म में कोई कमी रह गयी हो तो वह पूर्ण हो जाती है । स्कन्द पुराण में आरती की महिमा का वर्णन है । भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं :


मंत्रहीनं क्रियाहीनं यत्कृतं पूजनं मम ।

सर्व सम्पूर्णतामेति कृते नीराजने सुत ।।


‘जो मन्त्रहीन एवं क्रियाहीन (आवश्यक विधि-विधानरहित) मेरा पूजन किया गया है, वह मेरी आरती कर देने सर्वथा परिपूर्ण हो जाता है ।’ (स्कन्द पुराण, वैष्णव खंड, मार्गशीर्ष माहात्म्य : ९:३७)


ज्योत की संख्या का रहस्य


सामान्यत: 5 ज्योतवाले दीपक से आरती की जाती है, जिसे ‘पंचदीप’ कहा जाता है । आरती में या तो एक ज्योत हो या तो तीन हों या तो पाँच हों । ज्योत विषम संख्या (1,.3,.5...) में जलाने से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है । यदि ज्योत की संख्या सम (2,4,6,...) हो तो ऊर्जा - संवहन की क्रिया निष्क्रिय हो जाती है ।


अतिथि की आरती क्यों ?


हर व्यक्ति के शरीर से ऊर्जा, आभा निकलती रहती है । कोई अतिथि आता है तो हम उसकी आरती करते हैं क्योंकि सनातन संस्कृति में अतिथि को देवता माना गया है । हर मनुष्य की अपनी आभा है तो घर में रहनेवालों की आभा को उस अतिथि की नयी आभा विक्षिप्त न करे और वह अपने को पराया न पाये इसलिए आरती की जाती है । इससे उसको स्नेह-का-स्नेह मिल गया और घर की आभा में घुल-मिल गये । कैसी सुंदर व्यवस्था है सनातन धर्म की !” 📖ऋषि प्रसाद – सितम्बर २०२१ से


अगर आपको भी किसी विषय पर जानकारी चाहिए तो आप हमे मेसेज करें हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपकी जिज्ञासा अनुसार आपके सवालो का जवाब देने की

ree

 
 
 

1 Comment

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
RJ RAAZIV
RJ RAAZIV
2 days ago
Rated 5 out of 5 stars.

👌

Like
Divya Drishti
white logo

हम आपके लिए प्रामाणिक लाल किताब पुस्तकों, उपकरणों और उपायों का विश्वसनीय स्रोत हैं, जिन्हें जीवन की चुनौतियों से उबरने में मदद करने के लिए सरल और प्रभावी ज्योतिषीय समाधानों के रूप में तैयार किया गया है। हमारे संग्रह में अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा सुझाई गई असली लाल किताब ग्रंथ, यंत्र, टोटके और वस्तुएँ शामिल हैं, जिन्हें उनकी शक्ति और पवित्रता बढ़ाने के लिए वैदिक मंत्रों से विशेष रूप से अभिमंत्रित किया गया है।

किसी भी मार्गदर्शन और सहायता के लिए हमारी टीम सोमवार से शनिवार तक आपके लिए उपलब्ध है।

समय – सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक

Call

+91 8053-766-775

+91-1666-233-233

Layer 1_2x.png
Location

रेलवे फाटक के पास, ग़ज़ल स्वीट्स के साथ, कोर्ट कॉलोनी, ओल्ड कोर्ट रोड, एम.सी. कॉलोनी, सिरसा, हरियाणा 125055

  • Instagram
  • Facebook
  • LinkedIn

© 2025 The Lal Kitab Office All Rights Reserved.

bottom of page