भगवान का काम
- Guru Jyotirvid Goutam Verma Ji

- Dec 9
- 2 min read
Updated: 4 days ago

एक बार एक राजा ने अपने दरबारी मंत्रियों से पूछा, प्रजा के सारे काम मैं करता हूँ, उनको अन्न मैं देता हूँ रोजगार मैं देता हूँ उनकी बेटियों के विवाह मैं कराता हूं सुरक्षा मैं देता हूँ हर काम मैं ही करता हूं। फिर ये लोग आरती भगवान की क्यों करते है, मेरी पूजा मेरी आरती क्यों नहीं उतारते।
फिर ऐसा और कौनसा काम है जो सिर्फ भगवान कर सकता है मैं नहीं कर सकता कोई मुझे भगवान के काम तो बताओ।
मंत्रियों ने कहा महाराज इस प्रश्न का उत्तर तो कोई साधु महात्मा ही दे सकता है उन्हीं का भगवान से परिचय रहता है।राजा ने कहा तो जाओ किसी महात्मा को यहाँ दरबार में ले कर आओ जो मैंरे इस प्रश्न का उत्तर दे सके।
पूरे राज्य में महात्माओं की खोज हुई राज्य की सीमा पर एक सिद्ध महात्मा की कुटिया थी। मंत्रियों ने जा कर महात्मा जी को राजा के प्रश्न का उत्तर पूछा। महात्मा जी ने कहा मैं कल स्वयं दरबार में आकर राजा को उत्तर दूंगा, मंत्रियों ने वापिस आकर राजा को सूचना दी कल महात्मा जी स्वयं दरबार में पधारेंगे और आपके प्रश्न का उत्तर देंगे।
अगले दिन महात्मा जी दरबार में पहुँचे और राजा को देख कर 3 बार हाथ उठा कर (प्रणाम) किया जैसी की एक मर्यादा (नियम) होता है राजदरबार का ! राजा ने महात्मा जी से अपना प्रश्न पूछा- महात्मा जी ने कहा राजन आपके प्रश्न का उत्तर तो मैं दे दूं किंतु आपको पूछना नहीं आता, राजा ने कहा क्या मतलब।
महात्मा जी बोले मतलब ये कि जिससे ज्ञान लिया जाता है वो गुरु होता है, और गुरु को हमेशा उच्च आसन पर बैठाया जाता है l पर यहाँ तो आप खुद ऊँचे आसन पर बैठा हो। पहले मुझे अपना आसन दो, राजा तो सोच मैं पड़ गया, बाद में महात्मा आसन से ना उतरा तो.. लेकिन मंत्रियों के समझाने पर राजा ने महात्मा जी को अपना आसन दे दिया,
राजा बोला अब बताइए गुरु जी, महात्मा बोले इस अहंकार रूपी मुकुट को पहले उतार कर खड़े होवें, तभी तो ज्ञान मिलेगा। राजा ने मुकुट भी उतार कर महात्मा जी को दे दिया,
राजा बोला अब बताइए lमहात्मा जी ने कहा पहले गुरु जी को प्रणाम तो कर राजा ने महात्मा जी को हाथ उठा कर तीन बार प्रणाम किया राजा ने कहा अब तो बता दीजिए।
महात्मा जी ने कहा अब भी कुछ बताने को शेष बचा है क्या? अभी भी समझ में नही आया। राजा बोला क्या मतलब ?
महात्मा जी ने कहा देख दो मिनट पहले मैं दरबार में आया था आप ऊँचे सिंघासन पर बैठे थे। मुकुट सिर पर था और मैं नीचे खड़े हो कर हाथ उठा कर प्रणाम कर रहा था, लेकिन अब ठीक दो मिनट बाद मैं सिंघासन पर बैठा हूँ मुकुट मेरे सिर पर है और आप नीचे खड़े हो कर मुझे प्रणाम कर रहे हो भगवान बस यही करता है, पल मैं राजा को रंक कर देता है और रंक को राजा कर देता है ये काम सिर्फ भगवान ही कर सकता है राजा नहीं !!!
कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें... धन्यवाद!





Comments